बीकानेर : दो दिन से लापता युवक का नहर में मिला शव, पढ़े खबर

बीकानेर, पिछले दो दिन से लापता युवक का शव आखिरकार कोडमेदसर के पास इंदिरा गांधी नहर में मिला है। दो दिन से परिजन और पुलिस उसकी तलाश कर रही थी लेकिन अब वो मृत अवस्था में मिला है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार मृतक रामपुरा बस्ती गली नंबर 14 निवासी मानू (16) पुत्र अनिल है। अनिल 16 अक्टूबर को सुबह 10 बजे घर से बिना कुछ बताये चला गया और घर नहीं लौटा। इस पर परिजनों ने पूरी रात तलाश की, परंतु उसका कोई सुराग नहीं मिला। दरअसल, सोलह अक्टूबर को ही दोपहर 12:47 बजे कॉल किया तो बताया कि कोडमदेसर हूं, दर्शन करके घर आ रहा हूं। परिजन निश्चिंत हो गए कि वो आ जाएगा। देर शाम तक घर नहीं आने पर उसे फोन लगाया तो बंद था। बाद में उसकी तलाश शुरू की गई लेकिन कहीं नहीं मिला। अब परिजन तलाश कर रहे थे कि कोडमदेसर नहर किनारे युवक के कपड़े मिले। जिसके नहर में तलाश शुरू की। इस दौरान शव मिल गया। परिजनों ने शव की शिनाख्त की और मोर्चरी में रखवाया। अब मामले की छानबीन की जा रही है। पुलिस ये पता लगाने में जुटी है कि कोडमदेसर वो अकेला गया था या उसके साथ कोई था? अगर वो किसी के साथ गया था तो ये हत्या का मामला भी हो सकता है। वैसे नहर किनारे कपड़े मिलने पर इसे दुर्घटना भी माना जा रहा है। हो सकता है कि वो नहाने के लिए नहर में उतर गया लेकिन बाद में पानी में खुद को संभाल नहीं पाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *