बीकानेर। अनूपगढ़ के गांव 6 एपीएम में मंगलवार देर रात्रि रिश्तों के कत्ल का मामला सामने आया है। अवैध संबंधों के चलते एक बेटी ने अपने प्रेमी को घर बुलाकर अपने पिता की हत्या करवा दी है। पुलिस उपाधीक्षक जयदेव सियाग के अनुसार, गांव 6 एपीएम रहने वाले चेनाराम की बेटी का विवाह गांव 4 एमडी में हुआ था। गांव 4 एमडी में बेटी के अवैध संबंध गुरतेज सिंह साथ हो गए थे। जब यह बात बेटी के पिता मृतक चेनाराम और उसके परिवार के अन्य सदस्यों को पता चली तो उन्होंने अपनी बेटी को समझाने का प्रयास किया। माता पिता के द्वारा समझाइश की जाने पर बेटी तैश में आ गई। मंगलवार देर रात्रि उसने इसकी सूचना अपने प्रेमी गुरतेज सिंह को दी। गुरतेज सिंह मंगलवार देर रात्रि अपने दो दोस्त विशाल नायक और संदीप के साथ लड़की के बुलाने पर गांव एपीएम पहुंचा और लड़की के पिता से गाली गलौज करने लग गया। गुरतेज सिंह ने गुस्से में आकर लड़की के पिता चेनाराम के सीने में गोली मार दी, जिससे चेनाराम की मौके पर ही मौत हो गई। गोली की आवाज सुनकर और परिजनों का शोर सुनकर काफी संख्या में ग्रामीण वहां पहुंचे और उन्होंने मौके पर गुरतेज सिंह को पकड़ लिया। काफी संख्या में ग्रामीणों के पहुंचने पर विशाल नायक और संदीप मौके से भागने में कामयाब हो गए। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस थाने में दी। सूचना मिलने पर पुलिस उपाधीक्षक जयदेव सियाग और थानाधिकारी फूलचंद शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पहुंचे। ग्रामीणों ने मौके पर पकड़े गए आरोपी गुरतेज सिंह व शव को पुलिस के हवाले करने से मना कर दिया। ग्रामीणों ने मौके पर मांग की कि फरार हुए दो आरोपियों को तुरंत प्रभाव से गिरफ्तार किया जाए। पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि मौके पर 5 थानों का जाप्ता बुलाया गया। जाप्ता बुलाकर फरार हुए दोनों आरोपियों को गांव पतरोडा से पकड़ लिया है। पुलिस ने बेटी सहित चारों आरोपियों को राउंडअप कर लिया है और चेनाराम के शव को पोस्टमार्टम के लिए अनूपगढ़ के राजकीय चिकित्सालय में रखवा दिया है। पुलिस के द्वारा आरोपियों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज किया जा रहा है।