
बीकानेर। दक्षिण पूर्वी अरब सागर से उठा गंभीर चक्रवाती ताऊते का असर बीकानेर में भी दिखाई दिया। 15 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से वह दक्षिण पश्चिम राजस्थान की ओर बढ़ रहा है। 18 मई की सुबह तक ताऊते के राजस्थान में एंट्री मानी जा रही है। इसी वजह से मौसम विभाग ने प्रत्येक जिले में अलग-अलग अलर्ट जारी किया है। इसमें बीकानेर में 17 से 19 मई के बीच येलो अलर्ट जारी किया गया था।
17 और 18 मई को तेज धूल भरी हवाएं और 19 को बारिश की संभावना बताई थी। 17 काे ताऊते का असर आसमान में दिखाई दिया। बीकानेर का माैसम शाम हाेते-हाेते अचानक ही बदल गया। सर्वाधिक असर गांवाें में दिखाई दिया। माैसम विभाग ने 19 मई को तेज बारिश की भी संभावना जताई गई। इस बीच सोमवार को अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 29.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
माैसम विभाग की चेतावनी-
बिजली चमकने पर पेड़ के नीचे ना जाएं, साेलर प्लेट्स काे बांधकर रखें : मौसम विभाग ने सोमवार को प्रेस नोट जारी करते हुए कहा है कि यदि किसानों के खेत में सोलर प्लेट्स लगे हैं तो उनको बांधकर या संभाल कर रखें। तेज गति से आने वाली हवा से इनके उड़ने की आशंकाए है। विद्युत निगम के लिए बिजली के पाेल गिरने की आशंकाए बताई गई है। विभाग ने बिजली चमकने पर पेड़ के नीचे ना जाने की हिदायतें जारी की है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश का एक भी ऐसा जिला नहीं है जो इस चक्रवाती तूफान के घेरे में नहीं गाए।
बीएसएफ डीआईजी ने जवानों से कहा-कमर कस लो :
सीमा सुरक्षा बल की ओर से ताऊते तूफान पर जनता की मदद की जाएगी। उप महानिरीक्षक पुष्पेंद्रसिंह राठाैड़ ने बीकानेर शहर व सीमावर्ती इलाके में तूफान आने की आशंका काे देखते हुए अधिकारियाें के साथ राहत व बचाव कार्य के लिए बैठक की। राठाैड़ ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल के जवान अपने पास उपलब्ध समस्त संसाधन का प्रयाेग करते हुए जनता की मदद करेगी।
बिजली विभाग ने दिन में 13 व रात के लिए 16 टीमें काम पर लगाई
तूफान को देखते जाेधपुर डिस्काॅम और बिजली कंपनी बीकेईएसएल ने विद्युत तंत्र काे लेकर खास इंतजाम किए हैं। जाेधपुर डिस्काॅम के ग्रामीण एसई बीकानेर अशाेक गाेयल ने बताया कि जिले के 14 सबडिवीजन में टीमाें का गठन किया है जिसमें 100-100 बिजली पाेल पहुंचा दिए हैं। उधर बीकेईएसएल के हैड शांतनु भट्टाचार्य ने बताया कि दिन में 13 तथा रात के समय में 16 टीमें शहर में तैनात रहेगी।
मंडी भी अलर्ट : तिरपाल से ढकी जिंसें, 3 दिन बंद
तूफान को लेकर कृषि मंडी भी अलर्ट मोड पर है। कृषि उपज मंडी समिति (अनाज) सचिव नवीन कुमार गोदारा ने बताया कि मंडी में कवर्ड कॉमन ऑक्शन प्लेटफार्म पर ही जिंसों की ढेरी करवाई गई है। जिंसों को ढक दिया है। अब मंडी मंगलवार, बुधवार व गुरुवार को बंद रहेगी। किसानों को शुक्रवार को प्रवेश दिया जाएगा।