
बीकानेर। राजस्थान में बिजली महंगी हो गई है। फ्यूल सरचार्ज के तौर पर 24 पैसे प्रति यूनिट की रेट से घरेलू, कॉमर्शियल, इंडस्ट्रियल बिजली कंज्यूमर्स से वसूली होगी। इसका सीधा असर प्रदेश के करीब 1 करोड़ 30 लाख कंज्यूमर्स पर पड़ेगा। साल 2021-22 की दूसरी तिमाही (जुलाई-अगस्त-सितम्बर 2021) की यह फ्यूल सरचार्ज वसूली आगामी अगस्त और सितम्बर 2022 के बिजली बिलों में की जाएगी।यही नहीं, पिछले एक साल का फ्यूल सरचार्ज तय होना बाकी है। इसलिए आगे बिजली के बिल बढ़कर आने तय हैं। तीनों बिजली कम्पनियां बढ़े हुए फ्यूल सरचार्ज की वसूली कंज्यूमर से करेंगी। एनर्जी डिपार्टमेंट के प्रिंसिपल सेक्रेटरी और डिस्कॉम्स चेयरमैन भास्कर ए सावंत ने बताया- जुलाई 2021 से सितम्बर 2021 के लिए राजस्थान इलेक्ट्रिसिटी रेग्युलेटरी कमीशन ने फ्यूल सरचार्ज वसूली 24 पैसे प्रति यूनिट तय की है। बिजली उपभोक्ताओं पर आने वाले भार को देखते हुए राहत देने के लिए इस अमाउंट को दो बराबर किस्तों में अगस्त और सितम्बर, 2022 के बिजली बिलों में वसूलने का फैसला लिया गया है।