बीकानेर : क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन, विजेता टीम को 31 हजार से किया पुरस्कृत, पढ़े खबर

नोखा, के रायसर रोड़ स्थित जेठाराम डूडी स्टेडियम में पूर्व प्रधान दिवंगत स्व जेठाराम डूडी की 28वीं पुण्यतिथि पर आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को हुआ। मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि स्व. डूडी ने अपने जीवन काल में गरीबों, वंचितों और किसानों के जीवन स्तर को ऊंचा लाने को लेकर प्रयास किया। साथ ही राजनीति के क्षेत्र में समाज के हर वर्ग का भला किया उसके कारण ही आज उसमें स्वर्गीय जेठाराम डूडी का स्थान सबसे पहले आता है। स्वर्गीय जेठाराम डूडी ने अपने जीवन काल में राजनीति के साथ साथ व्यापार के क्षेत्र में भी अपने आप को स्थापित किया और उन्होंने सैकड़ों लोगों को जिले में रोजगार का साधन उपलब्ध करवाया। जिसके कारण आज भी सैकड़ों लोग उद्योग धंधे में बीकानेर क्षेत्र का नाम कमा रहे हैं।

विजेताओं को दिया पुरस्कार

इस अवसर पर डीडवाना के विधायक चेतन राम डूडी ने कहा कि पिछले 7 सालों से लगातार जारी स्वर्गीय जेठाराम डूडी खेल प्रतियोगिता में नोखा क्षेत्र की टीमें भाग ले रही है। खेलों के माध्यम से हम शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत होते हैं जिसका लाभ हमें मिलता रहता है। पूर्व संसदीय सचिव कन्हैया लाल झंवर ने स्व जेठाराम डुडी द्वारा करवाए गए कार्यों से अवगत करवाया। कार्यक्रम में विजेता टीम शहीद जगदीश बिश्नोई क्लब को चम चमाती ट्रॉफी और 31 हजार रुपए नगद, उप विजेता राम रहीम टीम को ट्रॉफी ओर 15 हजार नगद पुरस्कार दिया गया।

ये रहे मौजूद

इस दौरान जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल, पांचू के प्रेमाराम, जसरासर के रामस्वरूप तर्ड,देशनोक चेयरमैन ओमप्रकाश मूंधड़ा, पूर्व प्रधान भंवरलाल गोरछिया, प्रेमराम मेघवाल, पूर्व सरपंच सहीराम सारण, रामगोपाल सियाग, जगदीश पँवार, खींयाराम सियाग सहित अनेक युवा मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *