बीकानेर देहात सभी 5 विधानसभा के उपखण्ड मुख्यालय पर हल्ला बोल के तहत भाजपा करेंगी विरोध प्रदर्शन

बीकानेर। भारतीय जनता पार्टी बीकानेर देहात ने आगामी 28 अक्टूबर 2021 को भारतीय जनता पार्टी राजस्थान के आह्वान पर प्रदेश के सभी उपखण्ड कार्यालयों पर कांग्रेस सरकार की जनविरोधी नीतियों के तहत विरोध प्रदर्शन के तहत भाजपा बीकानेर देहात की 5 विधानसभा के उपखण्ड कार्यालय में होंगे विरोधी प्रदर्शन।
भाजपा बीकानेर देहात के देवीलाल मेघवाल ने बताया भाजपा बीकानेर देहात उपखण्ड कार्यालय श्रीडूंगरगढ़, नोखा, लुणक रणसर, श्रीकोलायत, बज्जु, खाजूवाला,पुगल, छतरगढ पर किसानो को खराबे का मुआवजा देने, पुरा सिंचाई पानी देने, बिजली बिलों में भारी वृद्धि, किसानो को ट्युबवैल पर पुरी बिजली देने,गांवों में बिजली की भारी कटौती, बिजली बिलों में भारी वृद्धि, महिला उत्पीडन, दलित उत्पीडन, राज्य मे बढ़ती दुराचार की घटनाओं बदहाल कानुन व्यवस्था,चरमराई चिकित्सा व्यवस्था डेगु की रोकथाम व स्थानीय
समस्याओं को लेकर पैदल मार्च व हाथों में स्लोगन तख्तियों व नारेबाजी के साथ उपखण्ड मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन के तहत हल्ला बोल कार्यक्रम होगे जिसके लिए प्रभारी नियुक्त किये।
भाजपा जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत ने सभी उपखण्ड प्रभारियों को संबन्धित मण्डलो के मण्डल प्रवासी व मण्डल अध्यक्षों से समन्वय स्थापित कर उक्त विरोध प्रदर्शन को व्यापकता के लिये पूरी रुपरेखा भी तैयार करने के भी निर्देश जारी किये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *