बीकानेर: डराने लगा कोरोना, कल आये 14 पॉजिटिव केस, पढ़े

बीकानेर। कोरोना का संकट लगातार गहराता जा रहा है, इस बीच होली के पारम्परिक कार्यक्रमों में सोशल डिस्टेंसिंग नहीं होने के कारण स्थिति विकट होने की आशंका है। बीकानेर में शुक्रवार को ही 14 पॉजिटिव केस आए थे, जबकि शनिवार को भी बड़ी संख्या में पूल के कारण आंकड़ा बढ़ने का भय है।

कोरोना के दूसरे राउंड में बाहर से आने वाले यात्रियों की संख्या सर्वाधिक रही है। शुक्रवार को पॉजिटिव आने वाले 14 रोगियों में से चार तो बीकानेर रेलवे स्टेशन के सैंपल ही थे। इसमें तीन 25 मार्च को लिए गए सैंपल के टेस्ट थे तो एक 26 मार्च को लिए गए सैंपल में पाॅजिटिव था। दरअसल, दो बार जांच करने के बाद सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज ने इन्हें पॉजिटिव केस माना है। इनमें दो मुक्ता प्रसाद कॉलोनी के हैं, जबकि तीन ने अपना पता ही नहीं लिखवाया है। हालांकि, मोबाइल नंबर से चिकित्सा विभाग इनका पता लगाकर आइसोलेट कर रहा है। एक अन्य हनुमानगढ़ का रहने वाला है।

त्यौहार बाद की चिंता

होली के त्यौहार को लेकर बीकानेर में पारम्परिक आयोजन बहुत बड़ी संख्या में होते हैं। बीकानेर शहर के परकोटे में कोरोना जबरदस्त तांडव मचा चुका है और सभी आयोजन इसी क्षेत्र में होते हैं। अगर सावधानी नहीं बरती गई तो इसी क्षेत्र में कोरोना की दूसरी लहर आ सकती है, जो पहले से ज्यादा खतरनाक होगी।

तारीख कोरोना पॉजिटिव
26 मार्च 14
25 मार्च 6
24 मार्च 12
23 मार्च 4
22 मार्च 6
21 मार्च 5
20 मार्च 15
19 मार्च 13
18 मार्च 4
17 मार्च 5

(यह आंकड़े चिकित्सा विभाग की ओर से जयपुर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक है। आशंका जताई जा रही है कि यह आंकड़े हकीकत से कम है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *