बीकानेर : शहरी परकोटे में फिर प्रभाव दिखाता कोरोना, आज आये इन क्षेत्रो से पोजेटिव

बीकानेर। शहर में कोरोना के पैर धीरे धीरे बढ़ने लग गए है सावधानी रखनी बेहद जरूरी है। आज आई पहली रिपोर्ट में 4 नए संक्रमित सामने आये है। नोडल अधिकारी बी. एल. मीणा के अनुसार आज आये 4 पोजेटिव में 3 धरणीधर क्षेत्र के है और एक लक्ष्मी विहार से रिपोर्ट हुवे है। ये 3 नए संक्रमित एक ही परिवार के है। आपको बता दे कि आज 4 पोजेटिव सहित कुल पोजेटिव का आकड़ा 20 हो गया है।

अब तक इन एरिया में कोरोना

बीकानेर में कोरोना अब तक मुरलीधर व्यास नगर, करमीसर रोड़, सार्दुलगंज, कैलाशपुरी, गंगाशहर, जस्सूसर गेट, डागा चौक में पहुंच चुका है। इसके अलावा नोखा कस्बे में कोविड संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। ये सभी एरिया पहले भी कोरोना के हॉट स्पॉट रह चुके हैं। डॉक्टर्स का मानना है कि धीरे धीरे कोरोना बढ़ते हुए शहर को अपनी जद में ले सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *