बीकानेर। शहर में कोरोना मरीजों की संख्या में कमी आती फिलहाल नजर नहीं आ रही है। शनिवार सुबह आई रिपोर्ट में पॉजिटिव की संख्या तो शून्य है, लेकिन 22 सैंपल की फिर से जांच की जा रही है। ऐसे में माना जा रहा है कि पांच पूल में पांच नए पॉजिटिव शाम तक सामने आ सकते हैं। बीकानेर में मार्च में अब तक 37 पॉजिटिव आ चुके हैं।
कोरोना ने कम बेक करते हुए जिस क्षेत्र को अपनी जद में लिया है, उसमें गंगाशहर सबसे आगे हैं। आज के पूल में भी गंगाशहर के सेम्पल शामिल है। इनके पॉजिटिव आने की आशंका बनी हुई है। इसके अलावा बीकानेर रेलवे स्टेशन पर की गई जांच में भी नौ सैंपल की जांच फिर से हो रही है। यहां शुक्रवार को 57 सैंपल लिए गए थे।
पंजाब की तरफ से आने वाली रेलों के यात्रियों के सैंपल लालगढ़ रेलवे स्टेशन पर लिए गए थे। इनमें कोई भी पॉजिटिव नहीं है और किसी के सैंपल की फिर से जांच भी नहीं हो रही है। पूल में बीकानेर आर्मी कैंट के तीन जवानों के सैंपल भी शामिल है। वहीं बीकानेर से बाहर के कुछ सैंपल भी है। जिसमें एक झुंझुनूं का है।