बीकानेर। जिले में कोरोना ने विकराल रूप धारण कर लिया है। गुरुवार को आई दूसरी रिपोर्ट में 280 पॉजिटिव आये है। इससे पहले आई लिस्ट में 460 पॉजिटिव आये थी। वही गुरुवार को कोरोना से 4 मौतें हो गई है। आज के दिन कुल 740 रोगी आये है।
@devendravani बीकानेर। ग्राम पंचायत दंतौर के परिधी क्षेत्र की आबादी चक7 केएचएम फ्रांसवाली आबादी में नया ट्यूबवेल स्वीकृत कर ग्रामीणों की पेयजल समस्या...