बीकानेर। रुपए लेकर महिला की दूसरी शादी करवाने का मामला सामने आया है। जिसका कोर्ट इस्तगासे के जरिये नयाशहर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। यह मुकदमा भाटो का बास जीवणनाथ जी की बगेची के पास रहने वाले शिवराम उर्फ शिवकुमार ने दर्ज करवाया है। जिसमें परिवादी की पत्नी सहित नौ लोग नामजद है। रिपोर्ट के अनुसार परिवादी का आरोप है कि उसकी शादी 2012 में रेवंती के साथ हुई थी। कुछ समय पत्नी उसके साथ रही फिर आम्बासर निवासी तुलछाराम व उसकी कंचर के साथ षड्यंत्र रचकर घर से सारा सामान व रुपए लेकर आम्बासर चली गई। उसके बाद पत्नी रेवंती व नागौर के भोमासर गांव निवासी किरताराम ने षड्यंत्र रचकर पत्नी ने दूसरी शादी भोमासर निवासी राणाराम के साथ कर ली और राणाराम व किरताराम से पांच लाख रुपए ले लिये। परिवादी का आरोप है कि आरोपी अच्छी तरह से जानते थे कि रेवंती की उसकी पत्नी है फिर अपराधिक षड्यंत्र रचकर उसके वैवाहिक जीवन को खराब करने का काम किया। इस्तगासे के जरिये पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 420, 494, 406, 120बी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।