बीकानेर: आज आए 846 कोरोना पॉजिटिव केस

बीकानेर। बीकानेर में कोरोना रोज नए आंकड़ों के साथ ग्राफ को ऊपर की ओर बढ़ाता जा रहा है। मंगलवार सुबह कोरोना के 464 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। वही दूसरी लिस्ट में 382 नये केस रिपोर्ट हुए है। इनको मिलाकर 846 नये मामले मिले है। जो सारे रिकार्ड ध्वस्त कर दिये है। इससे साफ है कि जांच करवाने वाला हर तीसरा-चौथा व्यक्ति अब संक्रमित मिल रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुकुमार कश्यप ने बताया कि बीकानेर में पॉजिटिव केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं। सोमवार को जिले के विभिन्न सेंटर्स पर हुई आरटीपीसीआर जांच की रिपोर्ट में अब बड़ी संख्या में पॉजिटिव केस दिख रहे हैं। सोमवार को जांच करवाने वाले 464 की रिपोर्ट पॉजिटिव होने का आशय है कि शाम तक यह आंकड़ा 600 तक पहुंच सकता है। बीकानेर में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में पॉजिटिव केस आ रहे हैं।
अब तक 13 मौत, पीबीएम में 27 रोगी वेंटिलेटर पर
बीकानेर में सोमवार तक 13 की मौत कोरोना से हो चुकी है। चिंता की बात यह है कि इनमें 12 मौत अप्रैल महीने में हुई है। पिछले एक सप्ताह में 8 जनों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया है। पीबीएम अस्पताल के आईसीयू में 38 कोरोना रोगी गंभीर हालत में है। इसी तरह, 92 रोगियों को ऑक्सीजन पर रखना पड़ा है। हालांकि अभी भी पीबीएम अस्पताल में 295 रोगियों को ऑक्सीजन बेड देने की उपलब्धता बनी हुई है। पीबीएम अस्पताल में 30 वेंटिलेटर उपलब्ध हैं, जिसमें 27 पर अभी कोरोना रोगी हैं। ऐसे में महज 3 वेंटिलेटर ही अब उपलब्ध हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *