
बीकानेर। सीएम अशोक गहलोत का काफिला लक्ष्मी हैरिटेज से सर्किट हाउस के लिये निकला ही था, उसी दौरान कोठारी अस्पताल के सामने सीएम ने अचानक अपनी गाड़ी रूकवाई और वहां सड़क किनारे प्रदर्शन कर लोगों को पास बुलाकर मुलाकात की और उनकी समस्या जानी। दरअसल, एकीकृत महासंघ के बैनर तले कर्मचारी नेता भंवर पुरोहित की अगुवाई में 10 से अधिक विभागों में ठेका प्रथा के तहत काम कर रहे कर्मचारी अपनी मांग को लेकर कोठारी हॉस्पिटल के सामने प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी कर रहे थे। इसी दौरान वहां से निकल रहे सीएम की नजर प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पड़ी तो उन्होंने अपनी गाड़ी रूकवाई और भंवर पुरोहित सहित तमाम कर्मचारियों से मुलाकात की। इस दौरान भंवर पुरोहित अपनी मांगों को लेकर सीएम को ज्ञापन भी सौंपा। उसके बाद सीएम का काफिला आगे रवाना हो गया।