बीकानेर। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय की एनएसएस इकाई द्वारा गांधी जयंती 02 अक्टूबर के उपलक्ष्य में स्वच्छता जागरूकता अभियान रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ धर्मेंद्र सिंह, एनएसएस के स्टेट लेवल कोऑर्डिनेटर, छात्र कल्याण निदेशक डॉ वीर सिंह, अधिष्ठाता सामुदायिक महाविद्यालय डॉ विमला डुंकवाल,ओएसडी इंजी विपिन लड्ढा, एनएसएस प्रभारी डॉ आर के नारोलिया व डॉ कीर्ति ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण निदेशक डॉ वीर सिंह ने बताया कि गांधी जयंती पूर्वसंध्या पर स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने से संबंधित इस रैली में कृषि महाविद्यालय एवं सामुदायिक महाविद्यालय के एनएसएस स्वयंसेवकों ने भाग लिया। रैली को डॉ धर्मेंद्र सिंह, एनएसएस के स्टेट लेवल कोऑर्डिनेटर, छात्र कल्याण निदेशक डॉ वीर सिंह, अधिष्ठाता सामुदायिक महाविद्यालय डॉ विमला डुंकवाल,ओएसडी इंजी विपिन लड्ढा, एनएसएस प्रभारी डॉ आर के नारोलिया व डॉ कीर्ति ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार से प्रारम्भ होकर विभिन्न स्थानों से होती हुई सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय में समाप्त हुई। रैली के उपरांत के एनएसएस स्वयंसेवकों को सामुदायिक भवन के सभागार में डॉ धर्मेंद्र सिंह व इंदिरा गांधी नेशनल अवार्डी डॉ चन्द्रशेखर श्रीमाली और आर फॉर नेशन के श्री सुधीर शर्मा ने संबोधित किया। इस दौरान स्वयं सेवकों को गांधी दर्शन से अवगत कराते हुए स्वच्छता का महत्व बताया गया, एनएसएस की मूल अवधारणा व संपूर्ण व्यक्तित्व विकास के लिए एनएसएस, विद्यार्थी को सेवा समर्पण के साथ जीवन में अग्रसर होते रहना जैसे बिंदुओं पर चर्चा की। डॉ वीर सिंह ने बताया की कृषि महाविद्यालय की एक एनएसएस छात्रा का चयन आरडी परेड हेतु चयन भी हुआ है।