बीकानेर : सिटी कोतवाली थानाधिकारी व सिपाहियों का सम्मान

बीकानेर। मुस्लिम प्रोग्रेसिव फाउंडेशन ने कोतवाली पुलिस द्वारा बहादुरी का परिचय देने पर सम्मान किया। कल भार्गव मौहल्ले में स्थित एक मकान में मावा बनाते समय गैस सिलेंडर में लगी आग की घटना में कोतवाली पुलिस द्वारा बहादुरी का परिचय दिया। सिटी कोतवाली थाने के अधिकारी एवं सिपाहियों की इस बहादुरी व सराहनीय कार्य की हौसला अफजाई करने के लिए मुस्लिम प्रोग्रेसिव फाउंडेशन के सानिध्य में सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने सिटी सीओ दीपचंद सारण, थानाधिकारी नवनीत सिंह, कांस्टेबल शब्दल अली, कांस्टेबल शिवराज का माला पहनाकर एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। फाउंडेशन के अध्यक्ष अब्दुल क़दीर गौरी ने बताया कि इस मौके शहर जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अब्दुल मजीद खोखर, पूर्व उप महापौर हारून राठौड़, रमजान मुगल, इन सभी ने अपने अपने-विचार व्यक्त किये और सिटी कोतवाली थाना के समस्त स्टाफ के कार्यशैली की सराहना की। इस मौके पर हसनैन चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष हाजी सय्यद अख्तर अली,ओबीसी प्रकोष्ठ कॉंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हसन अली गौरी, ताहिर हसन कादरी (पार्षद प्रतिनिधि) वसीम फिऱोज़ अब्बासी (पार्षद), मंसूर अली, एडवोकेट हैदर मौलानी, अल्ताफ खोखर, इमरान मुगल, जीतू भार्गव, कमल भार्गव, एडवोकेट फरहान राठौड़, जीशान खोखर, सय्यद उस्मान, अहसान राठौड़, आसिफ सय्यद, जुनैद राठौड़, एजाज सय्यद, बाबू खोखर, शादाब खान आदी लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *