बीकानेर। अब राजस्थान के शिक्षा विभाग ने तो तीसरी कक्षा के स्टूडेंट को भी मॉडल टेस्ट पेपर थमाने की तैयारी कर ली है। इसी टेस्ट पेपर की तरह मूल पेपर आयेगा। हां, प्रश्न वो नहीं होंगे जो टेस्ट पेपर में है, अलबत्ता उस जैसे ही प्रश्न होंगे।

शिक्षा विभाग ने यह जिम्मा प्रारम्भिक व माध्यमिक दोनों निदेशालयों को सौंपा है। जिसके तहत तीसरी से पांचवीं तक का मॉडल टेस्ट पेपर तो प्रारम्भिक शिक्षा निदेशालय तैयार कर रहा है, जबकि छठी से नौंवी के टेस्ट पेपर माध्यमिक शिक्षा निदेशालय तैयार कर रहा है। बोर्ड कक्षाओं के पेपर हर साल की तरह माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर ही बनायेगा।

आमतौर पर छोटे बच्चों को टेस्ट पेपर नहीं दिये जाते लेकिन इस बार दस महीने से बंद पड़ी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए यह काम हो रहा है। दोनों निदेशालयों ने यह काम पूरा कर लिया है और एक-दो दिन में विभाग की वेबसाइट पर सभी मॉडल टेस्ट पेपर डाउनलोड कर दिए जायेंगे। सभी स्टूडेंट्स इन टेस्ट पेपर को डाउनलोड करके परीक्षा की तैयारी कर सकेंगे।

कैसे होंगे टेस्ट पेपर

इस बार कम किए गये सिलेबस के कारण भी टेस्ट पेपर बनाये गए हैं। इनमें वैकल्पिक प्रश्न, मध्यम प्रश्न और बड़े प्रश्न शामिल किए गए हैं। कौनसा प्रश्न कितने नम्बर का आ सकता है यह संकेत भी होगा। टेस्ट पेपर में दिए गए सवाल मूल पेपर में नहीं होंगे लेकिन उसी चेप्टर से प्रश्न हो सकता है। ऐसे में विद्यार्थियों को यह समझने में आसानी रहेगी कि किस चेप्टर से किस तरह का और कितने नंबर का सवाल आ सकता है।

वर्क बुक भी तैयार

बच्चों के लिए वर्क बुक भी तैयार हो रही है। ये वर्कबुक संबंधित डाइट के माध्यम से प्रकाशित करवाई जायेगी। वर्क बुक में भी वो ही चेप्टर शामिल किए गए हैं, जिन्हें हटाया नहीं गया है। छोटे बच्चों के लिए वर्कबुक को आकर्षक व कलरफुल बनाया जा रहा है।

पहली बार हुआ

आमतौर पर बोर्ड परीक्षाओं के टेस्ट पेपर बनते हैं लेकिन इस बार कक्षा तीन से ही टेस्ट पेपर दिए जा रहे हैं। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने विषय विशेषज्ञों की एक टीम बना दी है, जो टेस्ट पेपर तैयार कर रही है।