बीकानेर : लगातार चोरियों के मामले बढ़ते जा रहे हैं, चोरों ने फिर उड़ाई पांच बाइक, पढ़े खबर

बीकानेर। बीकानेर में लगातार चोरियों के मामले बढ़ते जा रहे है। हर रोज कहीं से बाइक तो किसी घर में सेंधमारी की जा रही है। इन सबके बीच चोर बेखौफ होकर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे है और प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा है। आमजन चोरी की वारदातों से सकते में है कि आखिर इन वारदातों से कैसे छुटकारा मिलेगा। बीते दिनों मंत्री के भतीजे के घर पर चोरी हुई लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई जो कि प्रशासन को खुली चुनौती समान है। बीकानेर में 14 जुलाई की रात से 15 जुलाई यानि करीब-करीब 24 घंटे के भीतर 5 बाइक अलग-अलग जगहों से चोरी हो गयी। आश्चर्य की बात है कि इन 5 में से 3 बाइक पीबीएम परिसर से चोरी हो गयी और वो भी कुछ मिनटों के अंतराम में ही। ऐसे में आमजन अब किस पर भरोसा करे और कहां-कहां अपने सामान, वाहनों का ध्यान रखे। कुछ दिनों पूर्व रतन बिहारी पार्क से भी गाडिय़ा चोरी हुई लेकिन उनका भी अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। इस सम्बंध में बीते 24 घंटे में बाइक चोरी के पांच मुकदमें दर्ज हो चुके है। जिनमें चार सदर थाना क्षेत्र के और एक गंगाशहर थाना क्षेत्र का है। सदर थाने में छतरगढ़ निवासी वकील सिंह ने अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना बच्चा अस्पताल के आगे 14 जुलाई की रात को सवा आठ बजे के आसपास की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि वह गाड़ी खड़ी करके अस्पताल के अदंर गया। जब कुछ देर बाद बाहर आया तो उसकी गाड़ी गायब मिली। आसपास पता किया लेकिन गाड़ी नहीं मिली। वहीं, पांचू निवासी देवाराम ने सदर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना साढ़े आठ बजे के आसपास जनाना वार्ड के आगे की है। प्रार्थी ने बताया कि वह अपनी गाड़ी खड़ी करके जनाना वार्ड में किसी रिश्तेदार से मिलने गया था। जब वापस आया तो गाड़ी गायब मिली। ऐसा ही मामला गोगागेट निवासी गौतम गहलोत ने दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि 15 जुलाई की रात को वह जनाना वार्ड के आगे गाड़ी खड़ी करके गया। वापस आया तो देखा कि गाड़ी गायब हो गयी। तीर्थंभ के पास से गाड़ी चोरी हो जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में सदर थाने में बजरंग कॉलोनी निवासी मुकेश रामावत ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि वह तीर्थंभ के पास गाड़ी खड़ी करके गया और वापस आया तो गाड़ी गायब मिली। बाइक की चोरी यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। एक और मामला गंगाशहर थाने में दर्ज हुआ। जहां पर रामदेव नगर निवासी जितेन्द्र गोदारा ने बताया कि स्पेलंडर गाड़ी घर के आगे से कोई उठाकर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *