बीकानेर। सुपारी देकर हत्या करवाने की धमकी देना व हत्या करने की साजिश का एक वीडियो बनाकर वाट्सएप पर वायरल करने का मामला नोखा पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। जिसकी जांच एएसआई गोविंद सिंह कर रहे हैं। पुलिस के अनुसार मामला भूखण्ड से जुड़ा हुआ है। जहां लखोटिया प्याउ के पास नोखा निवासी महावीर पुत्र जवाहरमल मुंदड़ा ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि गागेलाव जिला नागौर निवासी कैलाश कांकरिया व नोखा निवासी मोहित सेठिया ने उससे भूखण्ड सौदा के बीस लाख रुपये मांगे, जो नहीं देने पर सुपारी देकर हत्या करवाने की धमकी दी तथा हत्या करने की साजिश का एक वीडियो बनाकर वाट्सएप पर वायरल कर दिया। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर आरोपितों के खिलाफ धारा 384, 386, 506, 115, 120बी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
बीकानेर : सुपारी देकर हत्या करवाने की धमकी देने का मामला, हुआ केस दर्ज, पढ़े खबर
