बीकानेर : दो युवकों द्वारा स्कूली बच्चों का मोबाइल छीनने और मारपीट का मामला आया सामने, पढ़े खबर

बीकानेर, नयाशहर थाना क्षेत्र में अपराधिक गतिविधियां दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है। मानो ऐसा प्रतीत हो रहा है। ऐसे अपराधियों को पुलिस का डर समाप्त हो गया हो। अब सामने आई घटना में दो युवकों द्वारा स्कूली बच्चों का मोबाइल छीनने और मारपीट का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार हरोलाई हनुमान मंदिर के पास राजकीय उच्च मा विध्यालय के पढ़ने वाले दो छात्र शौच करने गये थे। तो मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने छात्रों से मारपीट की ओर मोबाइल छीन लिया। जिसके बाद स्कूल प्रधानाध्यापक की ओर से पुलिस को इसकी सूचना दी गई। जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। जानकारी मिली है कि इस क्षेत्र में असामाजिक तत्व दिन व रात में नशे में धूत रहते है और यहां से आने जाने वालों के साथ आएं दिन इस तरह की वारदात को अंजाम देते है। यहीं नहीं इस स्कूल की अध्यापिकाओं पर फब्तियां कसते है। आएं दिन इस तरह की घटनाओं से स्कूल प्रबंधन भी खासा परेशान है। किन्तु वे हमेशा इन असामाजिक तत्वों से उलझना नहीं चाहता। इस वजह से अब तक किसी से शिकायत भी नहीं की। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर नियमित रूप से स्कूल के ईदगिर्द घूमने वालों की तलाश कर रही है। फिर भी यह चिंता का विषय है कि इस क्षेत्र में आएं दिन छेड़छाड़ व मारपीट की वारदातों से अब स्कूल प्रबंधन की चिंताएं बढ़ा दी है। जिसके बाद प्रधानाचार्य ने नयाशहर थानाधिकारी को एक पत्र लिखकर महिला अध्यापिकाओं और स्कूल में अध्ययन करने वाली छात्राओं की सुरक्षा की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *