
बीकानेर। हत्या के मामले में सजा काट रहे बंदी की मौत हो जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में सदर पुलिस थाने में उप कारापाल केन्द्रीय कारागृह विनोद कुमार ने मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि 72 वर्षीय नारायण राम निवासी हनुमानगढ़ हत्या के मामले में हनुमानगढ़ की जेल में सजा काट रहा था। जिसको आजीवन कारावास की सजा सुनायी गयी थी। प्रार्थी ने बताया कि मृतक खुला बंदी शिविर में सजा भुगत रहा था। इसी दौरान अचानक उसकी तबीयत खराब हो गयी। जिसके बाद हनुमानगढ़ अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां से पीबीएम रैफर कर दिया। पीबीएम में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।