बीकानेर : उपाध्याय के पुत्र के साथ साइबर ठगी का मामला आया सामने, पढ़े खबर

बीकानेर। भाजपा नेता विजय उपाध्याय के पुत्र के साथ साइबर ठगी का मामला सामने आया है। इस संबंध उपाध्याय ने नयाशहर पुलिस थाने पहुंचकर अज्ञात ठग के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार बंगलानगर निवासी विजय उपाध्याय ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि 11 जुलाई को सुबह उनके लड़के करण उपाध्याय के इंस्टाग्राम आईडी पर एक मैसेज आया कि आप नौकरी करना चाहते है? इस पर करण ने हां में जवाब दिया। उक्त फर्जी इंस्टाग्राम आईडी से एक व्हाट्सएप नंबर आये और कहा कि इस पर व्हाट्सएप कॉल रिसीव करो। उसके बाद उक्त नंबर से कहा गया कि नौकरी लगनी है तो 1900 रुपए रजिस्ट्रेशन फीस भेजा। जिस पर करण ने अपने दोस्तों के फोन पे से फीस की राशि भेज दी। उसके बाद व्हाट्सएप फोन आया कि सिक्योरिटी राशि जमा करवाओ। इस पर करण ने 22 हजार रुपए गुगल पे के माध्यम से भेज दिये।फिर उसी नंबर पर करण ने अज्ञात व्यक्ति के कहने पर पुलिस वैरीफिकेशन के लिए 14 हजार रुपये भिजवा दिये। फिर उस नंबर से कॉल आया और कहा कि गार्ड सिक्योरिटी के 7200 रुपए भेजो, करण ने फिर भिजवा दिये। अंत में 5600 रुपए और भिजवाये। उसके बाद उक्त अज्ञात व्यक्ति ने 26200 रुपए मांगे। तब करण को ठगी होने का अहसास होने रुपए देने से इनकार कर दिया। जिस पर उस अज्ञात व्यक्ति ने गाली-गलौज की और कहा कि हमें तो ठगी करनी थी करली, अब तेरे को जो करना है वो कर लेना। विजय उपाध्याय ने बताया कि अब उक्त अज्ञात व्यक्ति फोन नहीं उठा रहा। अज्ञात व्यक्ति ने इंटरनेट का इस्तेमाल कर नौकरी लगाने का झांसा देकर धोखाधड़ी कर 50 हजार 700 रुपए की ठगी कर ली। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *