बीकानेर : न्यूड वीडियो बनाकर रिटायर्ड ऑफिसर को ब्लैकमेल कर वसूले 13 लाख, पढ़े खबर

बीकानेर, बिना जान पहचान के किसी अज्ञात व्यक्ति का वीडियो कॉल को रिसीव करना कितना घातक साबित हो सकता है. इसका उदाहरण बीकानेर के जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस थाना क्षेत्र से सामने आया है जहां बुजुर्ग रिटायर्ड एलआईसी ऑफिसर को वीडियो कॉल जरिये ब्लैकमेल कर 13 लाख रुपए वसूल लिये। हालांकि हिम्मत दिखाते हुए इस बुजुर्ग ने जेएनवीसी पुलिस थाने में मामला दर्ज करा दिया है। जिसके बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुट चुकी है। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उसके पास 28 अगस्त को अनजान नंबर से वीडियो कॉल आया। युवती ने फोन उठाने के बाद उससे अश्लील बातें शुरू कर दी। बातों में लेकर युवती ने न्यूड होकर उसका अश्लील वीडियो रिकार्ड कर लिया, जिसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देते हुए रुपए की डिमांड करने लगी। पीड़ित ने उसके नंबर ब्लॉक कर दिए तो दिल्ली से किसी संजय और और एसएन श्रीवास्तव ने क्राइम बांच अफसर बन कर पीडित को धमकाया। करीब महीने भर तक सिलसिला जारी रहा। आरोपियों ने पीड़ित को धमकाकर उससे 13 लाख 29 हजार 500 रुपए ऑनलाइन वसूल लिए। जेएनवीसी पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ ब्लॅकमेलिंग का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पहले मैसेज, फिर कॉल, बाद में शुरू होता है ब्लैकमेल का खेल

आमतौर पर इस तरह की ठगी से जुड़ी गैंग लोगों को हाट्सएप पर मैसेज करती है, जिसकी डीपी में लड़की का फोटो होता है। इधर उधर की बात करके सीधे वीडियो कॉल कर लेती है। व्हाट्सएप वीडियो कॉलेज में दोनों वीडियो होते हैं, ऐसे में लड़की खुद न्यूड हो जाती है और इस पूरे दृश्य को स्क्रीन वीडियो रिकार्ड कर लेती है। फिर इसी वीडियो के आधार पर ब्लैकमेल करते हैं। इस तरह कई लोग ठगी के शिकार हो चुके है, कुछ लोग हिम्मत दिखाते हुए पुलिस की मदद लेते हैं, लेकिन कुछ लोग बदनामी के डर से ठगी का शिकार हो जाते है। पुलिस बार बार कह रही है कि अनजान लोगों का वीडियो कॉल रिसीव ना करें। इतना ही नहीं मैसेज आने पर ही उसे ब्लॉक कर दें। उसके बाद भी इस प्रकार की घटनाएं लगातार हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *