बीकानेर। बीएसएफ की टीम ने श्रीगंगानगर जिले के करणपुर के निकट भारत-पाक सीमा पर बड़ी कार्रवाई करते हुए करोड़ों रुपए की हेरोइन बरामद की है। यह सफलता मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर हुई।

बीएसएफ ने सर्च ऑपरेशन के दौरान एक पैकेट में दो किलो सौ ग्राम अवैध मादक पदार्थ हेरोइन बरामद की। बरामद हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 10 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है। फिलहाल बीएसएफ की टीम पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी रखे हुए है ताकि किसी अन्य संदिग्ध गतिविधि का पता लगाया जा सके।

इस सफलता ने सीमा पर तस्करी के नेटवर्क पर कड़ा प्रहार किया है। बीएसएफ लगातार सीमा पर कड़ी निगरानी रख रही है ताकि नशीले पदार्थों की तस्करी को रोका जा सके।