बीकानेर, 22 केवाईडी के एक युवक और 8 केएनडी की एक युवती ने रावला क्षेत्र की डिग्गी में कूदकर अपनी जान दे दी। रिश्ते में दोनों भाई-बहन थे और उनके बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। तीन दिन पहले युवती की सगाई दूसरी जगह होने पर दोनों ने यह कदम उठाया। रावला थाने के सीआई आलोक सिंह चारण के अनुसार खेत में बनी डिग्गी के पास कीटनाशक की एक बोतल भी मिली है। अंदेशा है कि युवक और युवती ने डिग्गी में कूदने से पहले कीटनाशक भी पिया। रविवार को दोनों शवों का मेडिकल बोर्ड के द्वारा पोस्टमार्टम करवाकर शव अलग-अलग परिजनों को सुपुर्द कर दिए। इस दौरान खाजूवाला से परिजनों के साथ ग्राम पंचायत 22 केवाईडी के प्यारेलाल काला भी रावला पहुंचे थे। विदित रहे कि सगाई की सूचना के बाद लड़की के खेत से कुछ दूरी पर बाइक खड़ी मिली है। लड़का इसी बाइक पर लड़की से मिलने आया था और दोनों ने मिलकर आत्महत्या कर ली।

मृतक कर रहा था डी फार्मेसी : रावला थाना के 8 केएनडी 21 वर्षीय युवती के साथ डिग्गी में डूबकर सुसाइड करने वाला युवक राजकुमार खाजूवाला के 22 केवाईडी का रहने वाला था। मृतक के परिजनों ने बताया कि राजकुमार श्रीगंगानगर के गजसिंहपुर में रहकर डी फार्मेसी की पढ़ाई कर रहा था। एक दिन पहले ही युवती से मिलने के लिए 8 केएनडी आया था। जहां बाइक साइड में खड़ी कर डिग्गी में कूदकर आत्महत्या कर ली।

मृतका की दादी और मृतक के नाना भाई-बहन हैं : 8 केएनडी की सीमा व 22 केवाईडी के राजकुमार के बीच में काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। मृतका की दादी और मृतक के नाना भाई-बहन हैं। इस लिहाज से मृतक व मृतका रिश्ते में भाई-बहन थे।