बीकानेर : बंद मकान के तोड़े ताले, नकदी और आभूषण लेकर चोर फरार, देखे खबर

छतरगढ़़. कस्बे में अज्ञात चोरों ने एक बंद मकान के ताले तोड़कर नकदी व आभूषण सहित अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया। कस्बे के वार्ड तीन में एक बैंक कर्मचारी मकान को बंद कर परिवार सहित बीकानेर गया था। अज्ञात चोर 16 सितंबर की रात्रि को बंद मकान के ताले तोड़कर कमरे में रखी अलमारी से तीस हजार रुपए, एक बीस रुपए के नोट की गट्टी, दो सोने की अंगूठी, दो घड़ी, एक चांदी की पायजेब सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए। बैंक कर्मचारी अरुण कुमार चांडक निवासी पारीक चौक बीकानेर ने छतरगढ़़ थाने में अज्ञात चोर खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। थानाधिकारी जय कुमार भादू ने बताया कि बैंक कर्मचारी अरुण कुमार चांडक वार्ड नम्बर तीन में किराए के मकान में रहता था और 16 सितंबर को शाम पांच बजे मक़ान के ताला लगाकर बीकानेर चला गया था। वह 19 सितंबर को वापस आया तो मकान के मुख्यद्वार ताला लगा था। जबकि अंदर दरवाजे का ताला टूटा था। अंदर सभी कमरों के गेट खुले थे और सामान बिखरा पड़ा है। अलमारी में रखे रुपए, आभूषण सहित अन्य कीमती सामान गायब था। इस मामले की सूचना मिलने पर एएसआइ हरजीराम बारोटिया ने मौका मुआयना किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। गौरतलब है कि इसी रात्रि को बाजार में गश्त कर रहे चौकीदार ने तीन व्यक्तियों को देखा था। इसमें से एक संदिग्ध व्यक्ति को पेचकस व लोहे के सरिये के साथ सूरतगढ़ बस स्टैण्ड के पास धरदबोचा लिया था और पुलिस के हवाले कर दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *