बीकानेर। रानीबाजार इंडस्ट्रियल एरिया में सिने मैजिक के सामने 10 करोड़ रुपए की करीब डेढ़ बीघा जमीन अब यूआईटी के कब्जे में है। मेन रोड पर स्थित इस जमीन पर बाउंड्री वॉल बनाकर अतिक्रमण किया हुआ था जिसे पुलिस फोर्स की मौजूदगी में हटा दिया गया है। किशमीदेसर के खसरा 311 में सीने मैजिक के सामने वाली मेन रोड पर करीब डेढ़ बीघा जमीन पर भूमाफियाओं ने बाउंड्री वॉल बनाकर कब्जा कर रखा था। गुरुवार को यूआईटी के अधिकारी पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और दीवार पर बुलडोजर चला दिया। करीब डेढ़ बीघा जमीन से अतिक्रमण हटाकर अपने कब्जे में ली और वहां यूआईटी का बोर्ड लगा दिया। कार्रवाई के दौरान यूआईटी सचिव यशपाल आहूजा, तहसीलदार कालूराम पड़िहार, जेईएन श्रवण चौधरी, रामजस पूनिया, पटवारी पू र्णाराम, रेवन्यू पटवारी संदीप पुरोहित, गंगाशहर थाने का पुलिस जाप्ता और होमगार्ड के जवान मौजूद थे। यूआईटी सचिव आहूजा ने बताया कि कब्जे में ली गई जमीन करीब 10 करोड़ रुपए की है। जमीन के पीछे की तरह मकान भी बने हैं जो और लोग रह रहे हैं। इन्हें गलत खसरे में मकान बनाने पर चेतावनी दी गई है। पूर्व में इसी रोड पर करोड़ों रुपए की जमीन अतिक्रमण मुक्त कराई गई थी।

निगम: 3 दुकानों समेत 10 की ताेड़ी चारदीवारी
नगर निगम ने गुरुवार काे बड़ी कार्रवाई करते हुए नागणेची जी मंदिर से नारी निकेतन राेड पर 10 कब्जे हटाए। इसमें तीन दुकानें, दाे कुंडियां और बाकी चारदीवारी शामिल है। दरअसल नागणेची मंदिर से नारी निकेतन रोड को वापस दुरुस्त किया जा रहा है। सड़क चौड़ी भी होगी। तीन महीने पहले नापजोख कब्जाधारियाें को कब्जे हटाने के लिए नोटिस भी दिया गया था। फिर भी कब्जे नहीं हटे तो गुरुवार को निगम पूरे दलबल के साथ वहां पहुंचा। खुद निगम आयुक्त गोपालराम विरदा भी मौजूद रहे। एक तरफ से सारे कब्जे तोड़ने शुरू किए। इसमें तीन दुकानें भी बनी थी। निगम अधिकारियों का कहना है इन लोगों के पास पट्‌टा है लेकिन उसके बाहर आकर इन्होंने कब्जा किया है। दो पानी की बड़ी कुंडियां भी बनाई गई। इसके अलावा कुछ लोगों ने चार दीवारी बना ली।