Bikaner : जूनागढ़ के आगे मिला शव , क्या कोई इन्हें जानता हैं?

DV NEWS

बीकानेर में Junagadh किले के आगे एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। वजह, शव उस जगह मिला है जो शहर का सबसे प्रमुख मार्ग और पर्यटन केन्द्र हैं। दिन-रात लोगों की आवाजाही बनी रहती है।


दरअसल शुक्रवार सुबह शव की सूचना मिलते ही एएसआई जिलेसिंह के साथ एक टीम मौके पर पहुंची। मृतक युवक की उम्र लगभग 30 वर्ष लग रही है जिसकी दाढ़ी हुई है और काले रंग की टी-शर्ट पहने था। मौका मुआयना करने के साथ ही आस-पास मौजूद लोगों से पूछताछ कर शव को पीबीएम हॉस्पिटल पहुंचाया। अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।
हॉस्पिटल पहुंचाने मंे हमेशा की तरह खिदमदगार खादिम सोसायटी और असहाय सेवा संस्था के सेवादार आगे रहे। इनमें सोयेब भाई, हाजी जाकिर, नसीम भाई, मोहम्मद जुनैद खान, ताहिर हुसैन, अब्दुल सत्तार, रमजान, राजकुमार खड़गावत आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *