देवेन्द्रवाणी न्यूज़,बीकानेर। भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश में भीषण गर्मी को देखते हुए सामाजिक सरोकार के तहत प्रदेश के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के निर्देशानुसार राजस्थान में वर्तमान परिस्थितियों में भीषण ग्रीष्म काल में बेजुबान पक्षियों की प्यास बुझाने हेतु बाग बगीचा एवं उचित स्थान पर परिंडे बांधने सहित राहगीरों की प्यास बुझाने के लिए सार्वजनिक स्थलों पर प्याऊ लगाने का कार्य बीकानेर शहर में निरंतर जारी है जिसे तहत भाजपा बीकानेर शहर जिलाध्यक्ष विजय आचार्य की अगुवाई में लक्ष्मीनाथ मंदिर में पक्षियों के लिए परिंडे लगाने का कार्य किया गया।
शहर जिलाध्यक्ष विजय आचार्य ने आमजन से अपील करते हुए कहा इस भीषण गर्मी में अपने-अपने क्षेत्र में पशु- पक्षियों के लिये परिंडे लगाये गायों के लिये चारा, पानी डाला जाए एवं आमजन की प्यास बुझाने हेतु सार्वजनिक स्थलों पर शीतल पानी की व्यवस्था भी की जाए आचार्य ने कहा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से प्रेरणा लेते हुए सामाजिक सरोकार के तहत सभी मण्डलों में बूथ स्तर पर पानी की कुंडिया,परिंडे, प्याऊ इत्यादि लगाने का कार्य निरंतर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा किया जायेगा। आज के इस कार्यक्रम में महामंत्री नरेश नायक, श्याम सुंदर चौधरी, उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह राजवी, हनुमान सिंह चावड़ा, दीपक पारीक, मंत्री संगीलाल गहलोत महेश व्यास, भारती अरोड़ा, अनु देवी सुथार, मोर्चा अध्यक्ष चंद्र मोहन जोशी, राजाराम सिगड़, सोहन चावरिया, सुमन छाजेड़, मुकेश आचार्य, कमल आचार्य, चंद्रप्रकाश गहलोत विनोद करोल, नरसिंह सेवक, अनिल हर्ष, तरुण स्वामी, शिखरचंद डागा, श्याम सुंदर जोशी, राजा, घनश्याम कच्छावा, नितिन हर्ष, राजकुमारी मारू, झुमका देवी, नरपत सिंह, नवीन महात्मा, सुनील गोदारा उपस्थित रहे।