पहले चरण में कोवीशील्ड की 18 हजार 490 वैक्सीन मिली

बीकानेर। करीब दस महीने तक जिस कोरोना वायरस ने सैकड़ों घरों को बर्बाद कर दिया, हजारों लोगों को अपनी चपेट में लिया। उसी वायरस का खात्मा करने के लिए बीकानेर को कोविड वेक्सीन की पहली खेप मिल गई है। जयपुर में बीकानेर की टीम ने यह वैक्सीन ले ली है और वहां से रवाना हो गए हैँ। उम्मीद की जा रही है कि रात करीब नौ बजे तक बीकानेर के सीएमएचओ कार्यालय में रखे डब्ल्यूआईसी तक यह वैक्सीन आ जायेगी।

आरसीएचओ डॉ. राजेश गुप्ता ने बताया कि बीकानेर के दल प्रभारी डॉ. संतोष आर्य ने स्वास्थ्य विभाग के निदेशक डॉ. लक्ष्मण सिंह से वैक्सीन ग्रहण की। एक डिब्बे में यह वैक्सीन प्रतीकात्मक रूप से सौंपी गई। वैसे बीकानेर से गए वाहन में दो बड़े कंटेनर रखे गए हैं, जिसमें 18 हजार 490 वैक्सीन मिली है। डॉ. आर्य के साथ ही दल में नर्सिंग स्टॉफ और पुलिस दल भी गया है। पुलिस के कड़े पहरे में यह वैक्सीन बीकानेर लाई जा जा रही है।

पहला चरण 16 से

बीकानेर में कोरेाना वैक्सीनेशन का पहला चरण 16 जनवरी को सुबह नौ बजे से शुरू होगा। यहां सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज और पीबीएम अस्पताल के अलावा सेटेलाइट अस्पताल में वैक्सीनेशन का सिलसिला शुरू हो सकता है। पहले चरण में चिकित्सा विभाग के करीब पंद्रह हजार स्वास्थ्यकर्मियों के अलावा केंद्र सरकार व मिल्ट्री हॉस्पीटल के करीब तीन हजार लोगों का वैक्सीनेशन किया जायेगा। पहले 12 जगह वैक्सीनेशन होना था लेकिन अब इसे घटाकर पांच कर दिया गया है। 31 जनवरी तक पहला चरण पूरा होगा।