बीकानेर। जिला पुलिस अधीक्षक जुआरियों के खिलाफ मुहिम के तहत जिले में जुआरियों को पकडऩे के कड़े निर्देश के बाद हरकत में आई पुलिस ने जिले के अलग अलग थानों में कार्यवाही करते 11 जनों को पर्ची सट्टा प ताश के पत्तों पर जुआ खेल रहे लोगों को पकड़ा है जिसमें कोटगेट पुलिस ने अपने क्षेत्र में 2 जगहों पर कार्यवाही करते हुए कैलाश लखाणी को पकड़ा उसके कब्जे से 1020 रुपये बरामद किये वहीं प्रदीप काली को पकड़ा उसके कब्जे से 1120 रुपये व पर्चीयां बरामद की। इसी तरह गंगाशहर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए रमेश को पकड़ा उसके कब्जे से 1050 रुपये बरामद किये। कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति सार्वजनिक स्थान पर पर्ची सट्टा लिख रहा है इस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए फारख को पकड़ा उसके कब्जे से 5050 रुपये बरामद किये। नयाशहर थाना क्षेत्र में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए जेसराज को दबोचा उसके कब्जे से 1050 रुपये बरामद किये है। इसी तरह जिले के लूणकरनसर तहसील में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए गोटियों पर जुआ खेल रहे असलम, कमुखा, अमजद, विकास को पकड़ा इनके कब्जे से 200 रुपये व गोटियां बरामद की। नोखा तहसील के जसरासर गांव में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मामराज, सुभाष, अकवाम जाट को पकड़ा ये लोग ताश के पत्तों पर जुआ खेल रहे थे इनके कब्जे से 3210 रुपये व ताश की जोड़ी जब्त की। पुलिस ने इनके खिलाफ 13 आरपीजीओं के तहत मामला दर्ज किया है।