बीकानेर : रात को निकलने वाले हो जाये सावधान, जाने क्या है वजह, पढ़े

जयपुर। राजस्थान में कोरोना के बढ़ते केस के बाद लगातार सख्ती जारी है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार ने 22 मार्च से जयपुर सहित 8 शहरों में नाइट कर्फ्यू लगाया था, लेकिन यह भी बेअसर होता हुआ दिखाई दे रहा है। नाइट कर्फ्यू के बाद से अब तक राज्य में मिले मरीजों में 65 फीसदी उन्हीं 8 शहरों से हैं। नाइट कर्फ्यू वाले शहरों की लिस्ट में बुधवार से भरतपुर, अलवर का नाम भी शामिल हो गया। इसके अलावा, बीकानेर में प्रशासन ने एहतियातन रात 9 बजे से बाजारों को बंद करवाना शुरू कर दिया। हालांकि, यहां नाइट कर्फ्यू के आदेश जारी नहीं हुए है।

आधी से ज्यादा मौत भी इन्हीं 8 शहरों में
कोरोना केसे के अलावा मौत के आंकड़ों को देखें तो इन्हीं 8 शहरों में सबसे ज्यादा मौत हुई हैं। पूरे राज्य के 33 जिलों में पिछले 15 दिन के अंदर कोरोना से 47 लोगों की जान गई है। इसमें 27 मरीज इन 8 शहरों से थे। उदयपुर, जयपुर, जोधपुर और कोटा में एक्टिव केस बढ़ने के कारण मरीजों अस्पतालों पर लोड बढ़ने लगा है।

रिकवरी रेट 3. 39% नीचे आकर 94% पर पहुंचा
राजस्थान में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2236 मामले सामने आए हैं। 13 मरीजों की मौत हुई है। लगातार बढ़ते नए और एक्टिव केस से रिकवरी रेट का ग्राफ नीचे आ रहा है। 15 दिन पहले तक राज्य में रिकवरी रेट करीब 97.86 फीसदी था, जो अब 3.39% गिरकर 94.39% पर पहुंच गया है। मंगलवार को राज्य में मिले कोरोना केस देखें तो सबसे ज्यादा जयपुर में 413 मामले सामने आए। इसके बाद जयपुर, जोधपुर, उदयपुर और फिर कोटा जिले का नंबर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *