बीकानेर। शहर में कोरोना का आंकड़ा नीचे जाने लगा हो लेकिन, हमें सतर्क रहना भी जरूरी है। अनलॉक के तीसरे दिन बाजार में कोरोना प्रोटोकाल की जमकर धज्जियां उड़ाई गई। इस दौरान बेकाबू भीड़ के चलते पुलिस भी बेहाल नजर आई। कई लोग दुकानों पर बगैर मास्क के ही नजर आए। टोका-टाकी जरूर हुई लेकिन, सब बेअसर नजर आया अगर यही स्थिति रही तो ये खतरे की घंटी बजने जैसा ही है।सरकार के निर्देश के बाद बीकानेर जिले में दो जून से कोरोना कर्फ्यू में ढील दी गई है।
इसके बाद बाजार में लोगों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। लोगो की लापरवाह साफ देखी जा सकती हैं, बाजार में दुकानों के साथ सड़क पर भी लोग बेफिक्र होकर निकल रहे हैं।भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस को ही मोर्चा संभालना पड रहा है। सुबह से बाजार में कोरोना प्रोटोकाल की धज्जियां उड़ रहीं थीं। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने मोर्चा संभाला तो स्थिति काबू में आई । बीकानेरवासियों की यह लापरवाही कही शहर पर भारी न पड़ जाए ओर प्रशासन को फिर से सख्त कदम न उठाने पड़ जाए।