
बीकानेर। पुलिस ने अवैध हथियारों की धरपकड़ के तहत कारतूसों के साथ युवक को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ में की गयी है। जहां पर 77 जीबी गांव के पास हैड कांस्टेबल गुरमेल सिंह ने 5 कारतूसों के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 21 एएस के रहने वाले ममनजोत सिंह को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से बोलेरो गाड़ी को भी जब्त किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।