बीकानेर : पेयजल आपूर्ति नहीं होने से पशु प्यासे, देखे वीडियो

बीकानेर /बज्जू। पेयजल आपूर्ति नहीं होने के कारण पशु प्यास बुझाने इधर उधर भटक रहे है। ऐसा ही बज्जू ग्राम के अगुना बास में देखने को मिला बज्जू के एडवोकेट गणपतराम ने बताया कि यहां बनी पशुओं के लिए पानी की खेली पिछले कुछ दिनों से खाली पड़ी है। जलदाय विभाग के द्वारा पानी की सप्लाई नहीं होने से खेली एकदम सूखी पड़ी है व कुछ नीचे तले में पानी जमा हुआ है उस पर गंदगी की हरी चादर जमी है पशु इस गर्मी के मौसम में पानी पीने के लिए खेली पर आते हैं। लेकिन पानी नहीं होने की वजह से पशु प्यासे ही वापस लौट जाते हैं।

इसको लेकर ग्रामीण भी परेशान हैं ग्रामीणों को कहना है कि हमने कई बार जलदाय विभाग को अवगत करवाया लेकिन विभाग ध्यान नहीं दे रहा है। इस खेली के लिए बनी पाइप लाइन में बीच में अवैध कनेक्शन भी काफी हो रखे हैं जिस पर भी विभाग ध्यान नहीं दे रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *