बीकानेर। बीकानेर में कोरोना का संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले एक सप्ताह से लगातार संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है। मंगलवार को अब तक सर्वोंधिक 91 पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद बुधवार को हालांकि दिन की शुरूआत राहत भरी खबर से हुई और करीब 797 रिपोर्ट नेगेटिव आई। वहीं दोपहर में आई रिपोर्ट में एक बार फिर कोरोना बम फूटा और एक साथ 23 कोरोना पॉजिटिव केस रिपोर्ट हुए है। सीएमएचओ डा. बीएल मीणा ने बताया जा रहा है कि इनमें से 14 मरीज श्रीडूंगरगढ के तथा 9 मरीज बीकानेर शहर के हैं।वहीं बीकानेर के 39 वर्षीय पुरूष जीयोनी में काम करने वाला कार्मिक,24 वर्षीय युवति सादुंलगंज की,21 वर्षीय युवक मुक्ता प्रसाद,पूगल रोड़ के 35 वर्षीय पुरूष,24 वर्षीय पुरूष बंगलानगर,27 वर्षीय पुरूष बंगलानगर,44 वर्षीय पुरूष रथखाना कॉलोनी,59 वर्षीय पुरूष न्यू रेलवे कॉलोनी,21 वर्षीय युवक मेडिकल कॉलेज के पास के शामिल है। अभी आयी रिपोर्ट में 109 नेगेटिव केस भी आये है। बता दे कि अभी पाये पोजेटिव 23 जिले के है।