बीकानेर। लालगढ़ रेलवे स्टेशन के रेलवे क्रॉसिंग पर निर्माणाधीन ब्रिज की गति धीमी व निर्माण में घटिया सामग्री के उपयोग में लिये जाने का आरोप लगाते हुए बुधवार को रामपुरा बस्ती के युवाओं ने टायर जलाकर विरोध-प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि लालगढ़ रेल्वे स्टेशन के रेल्वे क्रॉसिंग पर रामपुरा में रेल्वे ब्रिज का निर्माण कार्य लम्बे समय से जारी है और उक्त कार्य बहुत धीमी गति से चल रहा है। जिसके कारण क्षेत्रवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि अभी हाल ही में 25 सितम्बर को अचानक से निर्माणाधीन ब्रिज का बहुत बड़ा हिसा गिर पड़ा और कई लोग इसकी चपेट में आने से घायल हुए औऱ बाकी का हिसा भी कभी भी गिर सकता है और जानमाल का नुकसान हो सकता है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि इस ब्रिज के निर्माण में शरू से ही मानक मापदण्डों की उपेक्षा ठेकेदार फर्म द्वारा की जा रही है। वही जागरूक नागरिकों द्वारा बार-बार ठेकेदार को औऱ स्थानीय रेल प्रशासन को ब्रिज के निर्माण में घटिया सामग्री उपयोग की शिकायत भी की गई है परंतु रेल प्रशासन के अधिकारी भी मूक दर्शक बने हुए है और इसी का फायदा उठाते ठेकेदार द्वारा घटिया स्तर की सामग्री का उपयोग धड़ले से कर रहे है। जिसका नतीजा यह ब्रिज का एक हिस्सा गिर गया। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन से मांग की कि उक्त ब्रिज के निर्माण कार्य की जांच करवाई जाए और वर्तमान में कार्य कर रही फर्म को इतनी बड़ी लापरवाही करने के कारण ब्लैक लिस्टेड कर आम जन की सुरक्षा से खिलवाड़ को रोका जाए। प्रदर्शन करने वालों में प्रमोद बिश्नोई, हसन ङिङवाना, मनोज पुनिया, प्रेम बिश्नोई, सुनील भादु, रामेश्वर बिश्नोई, पवन शर्मा, लक्ष्य यादव, अकबर खान, विष्णु बिश्नोई आदि शामिल थे।