बीकानेर। धोखाधड़ी से जमीन के कागजात तैयार करवाने और लाखों रूपए की चोरी करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में पांचू थाने में चिताणा निवासी पुरबाराम ने भगवानाराम,आसाराम,उदाराम,अनोपी,साजन राम व 3-4 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना रोही चिताणा में 19 जुलाई की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने एकराय होकर कुटरचित दस्तावेजों तैयार कर खेत के कागजों पर हस्ताक्षर करवा लिए ओर जमीन हड़पने का प्रयास किया। प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने उसके घर से करीब 27 लाख रूपए चोरी करके ले गए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।