बीकानेर। शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने सोमवार को बंगला नगर स्थित वाल्मिकी बस्ती एवं माताजी मंदिर के पास विधायक निधि से बने हॉल का लोकार्पण किया। इस पर दस लाख रुपये व्यय किए गए हैं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विधायक निधि से बीकानेर पश्चिम विधानसभा के सभी क्षेत्रों में समान रूप से विकास कार्य करवाने के प्रयास किए गए हैं। क्षेत्र का सर्वांगीण विकास उनकी सर्वाेच्च प्राथमिकता है। इसमें किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा शिक्षा एवं चिकित्सा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए गए हैं। स्कूलों और चिकित्सा केन्द्रों के माध्यम से स्तरीय सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में बताया तथा प्रत्येक परिवार को इससे जोड़ने का आह्वान किया। इस दौरान कला संस्कृति विभाग के सदस्य अभिषेक देनवाल, मोहल्ला समिति के अध्यक्ष कामराज गोयल, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता मुकेश गुप्ता, अधिशाषी अभियंता जेपी अरोड़ा, ओमप्रकाश लोहिया, हसन अली, संजय कुमार देनवाल, आकाश लोहिया, गजराज चांवरिया, शशि गोयल, शांति देवी आदि मौजूद रहे।