बीकानेर आगार को मिली 10 नई बसें

बीकानेर। बीकानेर आगार द्वारा नई बसों की मांग लम्बे समय से जताई जा रही थी। कर्मचारी संगठन भी लगातार इस मांग को उठाते आ रहे हैं। राजस्थान परिवहन निगम मुख्यालय के कार्यकारी निदेशक (यातायात) यूडी खान ने बुधवार को एक आदेश जारी कर नई बसों का आवंटन किया। इसके अनुसार निगम की ओर से खरीदी गई 876 बसों में से 316 बसें तैयार हो चुकी हैं। इन्हें आगारों को आवंटित किया गया है। बीकानेर आगार को 10, अनूपगढ़ को 10, हनुमानगढ़, जोधपुर, नागौर, बाड़मेर को 5-5, श्रीगंगानगर को 15, सरदारशहर को 10बसें मिली हैं। इसी तरह प्रदेश के 44 आगारों को अलग-अलग संख्या में बसें आवंटित की गई हैं। बीकानेर आगार के लिए करीब 30 नई बसों की मांग की गई थी। इसके लिए मुख्यालय को प्रस्ताव भेजे हुए हैं। अब 10 बसें नई मिली हैं। अभी और मिलने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *