
बीकानेर। हनुमानगढ़ में तलाक के दूसरे दिन ससुराल पक्ष के लोगों ने युवक की पिटाई कर दी। युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले में युवक के भाई ने सोमवार को टाउन पुलिस थाने में 4 नामजद सहित 9 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस के अनुसार, सुरेश कुमार (20) पुत्र करतार निवासी वार्ड 12, चक हरीपुरा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके बड़े भाई संदीप की शादी गांव चोहिलांवाली निवासी गीता के साथ हुई थी। उसके भाई का अपनी पत्नी गीता से 5 अगस्त 2022 को तलाक हो गया। उसी दिन से संदीप के ससुराल पक्ष के लोग जान से मारने की धमकी देने लगे। 6 अगस्त को उसका भाई संदीप कहीं गया हुआ था। वापस घर आते समय मुंडा गांव में उसका भाई अपनी गाड़ी रोककर सामान लेने रुक गया। लड़की की मां सरोज भी मुंडा गांव में अपनी बहन माया के पास आई हुई थी। सरोज, लालचंद, राणा, फौजी सहित 9 लोगों ने उसके भाई को पकड़ लिया और मारपीट की और उसकी गाड़ी में भी तोडफ़ोड़ की। उसके भाई को इलाज के लिए टाउन के राजकीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।