
बीकानेर, ‘शिक्षा के बढ़ते कदम’ प्रोग्राम के तहत वंचित विद्यार्थियों का बेसलाइन असेसमेंट 18 अगस्त तक कंप्लीट करना होगा। विद्यार्थियों की ओर से दिए गए आंसर की संख्या वर्कबुक में रिकॉर्ड कर इनकी प्रविष्टि शाला दर्पण पोर्टल पर 20 अगस्त तक करनी होगी। माध्यमिक शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल ने इस संबंध में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। विदित रहे कि कोरोना काल में विद्यार्थियों के हुए लर्निंग लॉस को पूरा करने के लिए शिक्षा विभाग ने विशेष तरह की वर्क बुक तैयार करवाई है। विद्यार्थियों को दो ग्रुप एट ग्रेट और बिहाइंड ग्रेट में विभाजित कर आगामी तीन माह इन्हीं वर्क बुक से पढ़ाने के निर्देश दिए गए थे। विद्यार्थियों का बेसलाइन एसेसमेंट 12 अगस्त तक कंप्लीट करना था। लेकिन निर्धारित तिथि तक अनेक स्कूलों में बेसलाइन एसेसमेंट का काम पूरा नहीं हुआ है। इसलिए वंचित स्कूलों के लिए अंतिम तिथि को 18 अगस्त तक बढ़ाया गया है। गाइडलाइन के मुताबिक बेसलाइन आकलन में विद्यार्थियों द्वारा दिए गए सही उत्तरओं की संख्या शाला दर्पण पोर्टल पर अपलोड कर विद्यार्थियों के लर्निंग लेवल पर आधार पर दो समूह बनाए जाएंगे। जिस विषय में विद्यार्थी कमजोर होंगे उस पर अधिक मेहनत करके उनके लर्निंग लेवल में सुधार करना होगा।