बीकानेर : पुलिस जाब्ते के साथ प्रशासन पहुंचा करणी नगर, झुग्गी-झोपडिय़ों में रहने वालों से की समझाईश, पढ़े खबर

बीकानेर। करणी नगर स्थित खाली क्षेत्र में झुग्गी झोपडिय़ां बनाकर रह रहे लोगों से आज युआईटी व नगर निगम ने संयुक्त रूप से समझाइश कर उनके नये स्थान पर शिफ्ट होने की हिदायत दी। दरअसल, करणी नगर में बड़ी संख्या में लोग झग्गी-झोंपडिय़ों में रह रहे हैं, जिनको पिछले दिनों प्रशासन ने यहां से हटाकर रहने के लिए चकगर्बी में स्थान उपलब्ध करवाया। कुछ लोग चले गए तो कुछ लोग अभी यहीं पर जमे हुए बैठे हैं। ऐसे में शुक्रवार को युआईटी व नगर निगम ने संयुक्त से मौके पर पहुंचकर झुग्गी-झोंपडिय़ों में रहने वाले लोगों से समझाईश कर नये स्थान पर जाने की हिदायत दी। आज के इस अभियान में युआईटी तहसीलदार कालूराम, बीछवाल थानाधिकारी महेंद्र दत्त शर्मा मय पुलिस टीम तथा नगर निगम के होमगार्ड भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *