बीकानेर : मोबाइल और नकदी चोरी करने वाला आरोपी पकड़ा, दो मोबाइल बरामद, पढ़े खबर

नोखा. भामटसर जीएसएस पर कार्यरत दो कर्मचारियों के मोबाइल व नगदी पैसे चोरी करने के मामले में पुलिस ने सोमवार को एक चोर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से दो चोरी के मोबाइल भी बरामद किए। सीआई ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने बताया कि रविवार को भामटसर निवासी शिवकरण जाट ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें बताया कि 29 जुलाई को भामटसर जीएसएस पर वह और दो अन्य साथी कर्मचारी रात्रि के समय सो रहे थे। करीब दो बजे एक अज्ञात व्यक्ति जीएसएस में घुसकर उनके मोबाइल व 10 हजार 500 रुपए चोरी कर ले गया। पुलिस ने चोरी के आरोप में बरसिंगसर निवासी गणेशाराम पुत्र खेताराम जाट को गिरफ्तार किया। उससे पूछताछ कर चोरी के दो मोबाइल भी बरामद किए। आरोपी से अन्य मामलों में पूछताछ कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *