बीकानेर : भारतीय जाली मुद्रा के साथ एक युवक गिरफ्तार, दूसरे को पंजाब से पकड़कर ला रही पुलिस, पढ़े खबर

बीकानेर, की जयनारायण थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारतीय जाली मुद्रा के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। इस युवक के कब्जे से 29,600 रुपए मूल्य की भारतीय जाली मुद्रा बरामद हुई है। साथ ही पुलिस ने आरोपी के कब्जे से मुद्रा विनिर्माण हेतु काम में आने वाले कागज, हरे रंग के फाईल पेपर, लेमिनेशन मशीन, परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाईकिल भी जब्त की है। आरोपी की पहचान बज्जू खालसा गायना कॉलोनी निवासी मनोज कुमार पुत्र हंसराज उम्र 27 वर्ष के रूप में है। आरोपी के खिलाफ कोटगेट पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कर जांच उपनिरीक्षक राजेन्द्र कुमार को सौंपी गई है। पुलिस के अनुसार, 05 सितंबर को जेएनवीसी थानाधिकारी महावीर प्रसाद को जरीये मुखबिर सूचना मिली कि कैमल फार्म रोड से बीकानेर की तरफ आने वाली रोड पर एक युवक मोटरसाईकिल पर आ रहा है जिसके पास भारतीय जाली मुद्रा है। इस सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नाकाबंदी की। जिसमें बाइक सवार युवक मनोज कुमार को पकड़क थाना लाया गया, जहां पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 29,600 रुपए नकली नोट नकली नोट तैयार करने के सफेद रंग के कागज जिन पर आरबीआई व भारत लिखी हुई हरे रंग की आरबीआई सिक्यूरिटी थ्रेड लगी है तथा कागज के अंदर चार जगह पर महात्मा गांधी का वाटरमार्क लगा हुआ को जब्त किया। इसके अलावा नकली नोट परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी जब्त की। पुलिस की पूछताछ में आरोपी द्वारा सफेद रंग के कागज जिन पर आबीआई व भारत लिखी हुई हरे रंग की आरबीआई सिक्यूरिटी थ्रेड लगी हुई तो कुलदीप कुमार निवासी लुधियाना पंजाब से प्राप्त करना बताया। जिस पर कुलदीप को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस निरीक्षक मनोज शर्मा मय टीम हेड कांस्टेबल दलीपसिंह, कांस्टेबल सूर्यप्रकाश, कांस्टेबल रघुवीर दान, डीएसटी कास्टेबल लखविन्द्र को पंजाब भेजागया। इस टीम ने कार्रवाई करते हुए कुलदीप को वहां से दस्तयाब कर लिया। जिसको पुलिस बीकानेर लेकर आ रही है। पुलिस इस मामले में आरोपियों से यह पूछताछ करेगी कि इनके इस कारनामे में कौन-कौन जुड़ा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *