बीकानेर। बीछवाल इंस्ट्रीयल एरिया स्थित एक रसगुल्ले की फैक्ट्री में स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में फैक्ट्री में बड़ी मात्रा में खराब रसगुल्ले मिले है जिनको नष्ट करवाया गया। सीएमएचओ डॉ. अबरार पंवार के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। जानकारी के अनुसार सेठिया स्वीट्स प्रोडेक्ट्स नाम की यह फैक्ट्री है जिसमें मिलन रसगुल्ले नाम की पैकिंग में बड़ी मात्रा में खराब रसगुल्ले मिले है, जिनको स्वास्थ्य विभाग की ओर से नष्ट करवाया गया। दरअसल, दीवाली त्योहार को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए शुद्ध के लिए युद्ध अभियान चला रखा है। इस अभियान के तहत बीकानेर जिले में सीएमएचओ डॉ. अबरार पंवार के नेेतृत्व में युद्ध स्तर पर कार्रवाई की जा रही है। डॉ. पंवार ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा। जहां से शिकायत मिलेगी वहां पहुंचकर कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा।