
बीकानेर। भारतमाला सड़क परियोजना में रूणिया बास शेरेरा गांव में सड़क पर कट पॉइंट की मांग को लेकर सोमवार को बड़ी संख्या में किसान कलेक्ट्रेट पहुंचे हैं। किसानों ने यहां धरना लगाया है। दरअसल, इस मांग को लेकर पिछले 10 दिनों से किसान रूणिया बास शेरेरा में धरना लगाये हुए बैठे थे, लेकिन मांग पर किसी प्रकार की सुनवाई नहीं होने के कारण सोमवार को बड़ी संख्या में किसान प्रशासन को जगाने के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंचे और धरना लगाया। इन किसानों की मांग है कि भारतमाला सड़क परियोजना के तहत बनी सड़क में रूणिया बास शेरेरा में कट पॉइंट बनाया जाए ताकि इस परियोजना से जुड़े करीब 25 से 30 ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों को परेशानी न हो। किसानों का कहना है कि सड़क में कट पॉइंट नहीं होने के कारण करीब 25 से 30 गांवों के लोगों को नुकसान हो रहा है, जिसको देखते हुए किसानों में भारी आक्रोश है। कट पॉइंट की मांग को लेकर किसान कलेक्टर को ज्ञापन भी देंगे।