बीकानेर। जिले में रिश्तों को तार-तार करने वाला एक मामला सामने आया है, जहां एक विवाहिता ने रिश्ते में भाई लगने वाले व्यक्ति पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पीड़िता ने कोर्ट इस्तगासे के जरिए पांचू पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है।

पीड़िता ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि उसका पति अक्सर उससे झगड़ा करता था, जिससे वह मानसिक तनाव में रहती थी। इसी दौरान रिश्ते में लगने वाले भाई ने उसे मजदूरी के बहाने सीकर ले जाकर नशीला पदार्थ पिलाया और दुष्कर्म किया। आरोपी ने अश्लील तस्वीरें खींचकर उसे धमकाया और कई बार दुष्कर्म किया।

पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपी ने उसे सीकर में बंधक बनाकर रखा और बाद में पांचू लाकर रोही क्षेत्र में फिर से दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।

पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच के तहत पीड़िता का मेडिकल परीक्षण करवाया जाएगा। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। यह घटना समाज में रिश्तों की गरिमा पर गंभीर सवाल खड़े करती है।