नोखा, कस्बे की बिश्नोई धर्मशाला में रामनारायण डेलू चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से बनाने वाले दो मंजिला भवन का शिलान्यास समराथल के महंत रामकृष्ण महाराज और विधायक बिहारीलाल बिश्नोई के मुख्य आतिथ्य और भूदान बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष सहीराम बिश्नोई की अध्यक्षता में किया गया। इस भवन का निर्माण रुखमा देवी की प्रेरणा से उनके बेटे शिवकरण, रामकिशन, लक्ष्मणराम, बनवारी लाल, रामनिवास, शिवकुमार डेलू द्वारा कराया जाएगा।
‘समाज के लिए बनेगा प्रेरणा’
पूर्व संसदीय सचिव कन्हैयालाल झंवर ने कहा कि डेलू परिवार का यह कार्य अन्य समाज के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेगा। पूर्व पुलिस उप अधीक्षक बीरबलराम धारणिया ने कहा कि परहित से बड़ा कोई कार्य नहीं है। राजाराम धारणिया ने कहा कि जीवन को सार्थक करने के लिए समाज हित में कार्य करते रहना चाहिए। राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शारीरिक शिक्षक भगवानाराम डेलू ने कहा कि समाज शिक्षा, व्यापार एवं अन्य क्षेत्रों में आगे बढ़ रहा है। हमें समाज में नशे की प्रवृत्ति और मृत्यु भोज कुरीतियों से भी बचना चाहिए।
कई लोगों ने रखे विचार
कार्यक्रम में रामप्रताप विश्नोई, डॉ सुनील तेतरवाल, युवा नेता आत्माराम तर्ड, भंवरलाल भांभू, एक्सईएन कैलाशंच्रद बिश्नोई, रघुनाथराम बिश्नोई, सरपंच श्रीभगवान डेलू, रामस्वरूप जाखड़ , गणपतराम गोदारा, मनीराम भादू ,जिला परिषद सदस्य भैरूलाल मंडा, हजारीराम गिला, जीव रक्षा के मोखराम धारणीया, पूर्व पालिकाध्यक्ष श्रीनिवास झंवर, पालिका उपाध्यक्ष निर्मल भूरा, कन्हैयालाल पालीवाल, ईश्वरचंद बैद, हनुमान झंवर, बिश्नोई धर्मशाला सेवा संस्थान के ओमप्रकाश विश्नोई, शिक्षक नेता ओमप्रकाश रोड़ा, गोकुल राम पवार, प्रधानाचार्य श्रीकृष्ण बिश्नोई, शिवनारायण भादू , पतराम भादू, बनवारी लाल भादू ने भी विचार रखे।