
बीकानेर, शिक्षा विभाग ने बीकानेर सहित राज्य के पांच जिलों में 84 नए स्कूल खोले हैं। नए खोले गए राजकीय प्राथमिक स्कूलों में इसी शिक्षा सत्र 2022-23 से एडमिशन मिलेगा। मुख्यमंत्री की बजट घोषणा की पालना में प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने इन स्कूलों को खोलने की स्वीकृति जारी की है। सबसे अधिक 24 स्कूल बाड़मेर में खोले गए हैं। बीकानेर में 11 स्कूल खोले गए हैं। इसके अलावा जोधपुर में 23, चूरू में 17, जैसलमेर में 9 स्कूल ने खोले हैं। प्रारंभिक शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। नए खोले जाने वाले स्कूलों में पदों का आवंटन स्टाफिंग पैटर्न के मुताबिक पूर्व में उपलब्ध पदों में से किया जाएगा। स्कूल संचालन के लिए सरकारी भवन उपलब्ध होने तक संबंधित डीईओ प्रारंभिक को वैकल्पिक व्यवस्था करनी होगी। नए स्कूलों में लेवल वन के दो शिक्षक लगाए जाएंगे। इन शिक्षकों की व्यवस्था संबंधित सीबीईओ को अपने क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूल जहां नामांकन की अपेक्षा शिक्षकों की संख्या ज्यादा है वहां से करनी होगी।
बीकानेर के 6 ब्लॉकों में खुले 11 नए स्कूल
84 नए स्कूलों की सूची में बीकानेर के 6 ब्लॉकों में 11 स्कूल खोले गए हैं। जिनमें श्रीडूंगरगढ़ के तीन, नोखा, खाजूवाला और पूगल ब्लॉक के दो-दो सहित बज्जू व बीकानेर ब्लॉक का एक-एक स्कूल शामिल है।