बीकानेर : आज अब तक आये 66 पॉजेटिव, इन क्षेत्र से

बीकानेर। जिले में कोरोना पोजेटिव केस ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है। सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा ने बताया अभी आई तीसरी रिपोर्ट में 10 कोरोना मरीज सामने आए हैं। पहले दो रिपोर्ट में क्रंमश: 5 व 51 पॉजेटिव केस आये है। आज दिन अब तक 66 पॉजेटिव केस सामने आये है।
अभी आये 10 नये पॉजेटिव शीतला गेट के पास, गोगागेट, बारह गुवाड, रथखाना कॉलोनी, सार्दुलगंज, क्‍वार्टर नंबर 3 मेडिकल सीएलजी, रानी बाजार   क्षेंत्रो के है।

इससे पहले 51 मरीज मिलिट्री कैंप बीकानेर, हमालों की मस्जिद के पास बडा बाजार, धर्म नगर ईदगाह बारी, गोपीनाथ भवन के पास, ओझा सारस्‍वत भवन के पीछे, कल्‍ला पेट्रोल पंप के सामने, बीके स्‍कूल के पास, सर्वोदय बस्‍ती, आचार्यों का चौक, गीता रामायण पाठशाला के पास, महावतों का मोहल्‍ला, गोपेश्‍वर बस्‍ती, चौपडाबाडी, चौपडा स्‍कूल के पास, फडबाजार, रानीबाजार, रोशनीघर चौराहा, एमपी कॉलोनी, नयाशहर, फेताबाद, इंटर्न हॉस्पिटल, गंगाशहर, सोनियासर मिठिया वार्ड नंबर छह, एफसीआई गोदाम के पीछे सुभाषपुरा, 28 पवनपुरी साउथ, रोड नंबर पांच सिने मैजिक के पास, राणीसर बास, पटेल नगर पवनपुरी, मोहता सराय, बडा बाजार, सैकंड ई 169 जेएनवी कॉलोनी, झंवरों का चौक, नत्‍थूसर गेट, भैंरूरतन स्‍कूल के पास, बेगाणी मोहल्‍ला, बारह गुवाड पार्षद गली, आचार्यों की घाटी के नीचे, दाऊजी रोड क्षेत्र से सामने आए हैं।

सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि आज पांच नए मरीज हनुमान हत्‍था धोबीधोरा, हर्षों का चौक, रतन सागर, एमडीवी कॉलोनी और गोगागेट क्षेत्र से सामने आए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *